Railway मे TT, ओर TC कैसे बने, Railway Ticket Collector की जानकारी

Hello दोस्तो एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है, काफी दिनो के बाद मेरे सभी Students Friends के लिए Railway Ticket Collector की जानकारी, ले कर आया हूँ
जिन मे TT ओर TC के बारे मे बताया है, ओर अभी तक आप ने हमारी पिछली पोस्ट क्रिकेटर कैसे बने, ओर अपना Career कैसे बनाये, ये जानकरी पढ़ी होगी,

Railway मे नौकरी करना एक प्रतिष्ठित Job है, ओर Government होने के कारण बहुत से लोगो का सपना होता है कि Railway मे Government Job करना, तो दोस्तो Railway मे भी अलग अलग डिपार्टमेंट होते हैं, TT, TC, TTE, ओर ईन सभी का काम भी अलग होता है, ओर बात आती है जब Railway Ticket Collector की तो बहुत सारे Students इस मे Job पाने के लिए तैयारी करते हैं, ओर जब Railway मे Vacancy आती है तो Apply करते हैं,




आज मेरी ये Railway Ticket Collector की पोस्ट मे आप को मे TC, TT के Related सारी जानकारी Shear करूंगा ओर Job, पगार ओर exam की जानकारी भी इस पोस्ट मे ही step by step मिलेगी तो सभी से request है कि Railway Ticket Collector की पोस्ट को पूरा होने तक पढे,


Ticket Collector कैसे बने, TC बनने की प्रक्रिया Hindi मे


Ticket Collector बनने के लिए आप के पास कम से कम 10th पास होना जरूरी है साथ मे TC के लिए भारत का नागरीक होना जरूरी है, ओर साथ मे किसी डिप्लोमा Course भी किया होना जरूरी है, ओर वैसे तो सरकारी नौकरी मे उम्र मर्यादा कम से कम 18 से 25 साल होनी जरूरी है, ओर अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार ने कुछ छूट दिया हुवा है, जिन मे 2 से 3 साल तक आवेदन कर सकते हैं,

TC मे वेतनदर की बात करे तो 9300 रूपये से ले कर 34800 रूपये तक है जो सात मे पगार पच मे 37,000 तक हो जाएगा ओर आपको मासिक वेतन के साथ साथ अतिरिक्त सुविधा भी मिलती है जिन मे परिवार को रेल्वे मे मुसाफरी करना मुफ्त होता है ओर साथ मे मेडिकल की भी सुविधा free मिलती है, ओर Government की तरफ से Railway Ticket Collector को घर भी मिल जाता है, ईन के सिवा बहुत से छोटे मोटे फायदे जो है ये सरकार की तरफ से मिलते हैं,

TC के Exam की बात करे तो सारे exam Online ही लिए जाते हैं जिन मे समान्य ग्यान, तार्किक, विज्ञान, Maths, ऐसे विषयों पर कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, आप को सॉल्व करना है कि आप कितने powerful है ओर कैसे पास होते हैं, इस के बाद मोखिक परीक्षा भी लिया जाता है, सारी परीक्षा ये पास करने के बाद Student को medical के लिए भेज दिया जाता है, Medical Check-up के बाद students को ZRTI मे training के लिए भेजा जाता है ऑर वहा पर railway से Related सारी training दिया जाता है,

Ticket Collector का वेतन ओर सुविधा


दोस्तो आप सब जानते हैं कि सरकारी नौकरी म बहुत सारे फायदे है, Already हम ने इस के ऊपर पोस्ट भी publish किया है, सरकारी नौकरी के फायदे, तो दोस्तो Railway Ticket Collector मे भी कुछ ऐसा ही है, जो आप को बहुत सारे Benefit देता है,

1 ) ticket Collector का वेतन 9,400 से ले कर 35,000 तक दिया जाता है, जो सात मे पगारपंच के बाद बढ़ेगा,

2 ) कमॅचारी उन के परिवार को Railway की यात्रा आजीवन Free रहेगी,

3 ) कमॅचारी ओर उन के परिवार को आजीवन मेडिकल की सुविधा मिलेगी इस मे एक भी रुपए का खर्चा नहीं होगा,




4 ) कमॅचारी को सरकार की तरफ से रहने के लिए घर दिया जाएगा, ओर Other सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी,

ईन के सिवा सरकारी नौकरी है तो पूरी जिन्दगी कही ओर जाने की जरूरत नहीं रहेगी, ओर कमॅचारी के मृत्यु के बाद भी परिवार को पेंशन मिलता रहेगा, ऐसे बहुत से छोटे मोटे फायदे है जो आप को Railway Ticket Collector बनने के बाद मिलते हैं,

TC ( Railway Ticket Collector ) का वेतन


पुराने समय के साथ साथ सरकारी नौकरी मे भी बहुत सारे सुधार आये हैं, ओर 7 मे पगार पंच के बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, कमॅचारी को सातमे वेतन 9,400 से ले कर 35,000 तक दिया जाता है, ओर परिवार के लिए घर की सुविधा भी मिलेगी ओर आजिवन medical सुविधा ओर Free Railway यात्रा परिवार के साथ मिलेगी,

Railway Ticket Collector के लिए आवेदन कैसे करे,


Railway 19 board आप के लिए भर्ती निकालता है, जिन मे आप Railway की Websites पर check कर सकते हैं, ओर Online ओर Offline दोनों तरीके से जाहेरात होती है आप news पेपर मे पता कर सकते हैं ओर Internet की help से http://www.rrcb.gov.in/ को check कर सकते हैं, यहा Notification मिल जाएंगे,

इस के लिए आप news paper पढ़ते रहे, ओर GK की तैयारी करे ओर पिछले Vacancy मे जो सवाल जवाब मिले हैं, उन को solve करे ओर अलग अलग तरीके से परीक्षा की तैयारी करे, रेलवे के 20 बोर्ड के द्वारा रेलवे की विभिन्न नौकरियों की वैकेंसी निकाली जाती है जिसमें TT के पद भी शामिल होते हैं जैसे ही इन पद की वैकेंसी निकले तो आपको फॉर्म भर देना होता है




Railway मे TT, ओर TC कैसे बने, ओर railway Ticket Collector के बारे मे ये जानकारी आप के लिए कैसी रही ये बात हमारे साथ Shear करे ओर किसी भी तरह की problem के लिए नीचे हम से comment करे, 
आप को Air Force, Admit Card, Abhinay Sharma pdf, Book Pdf Download, Bank, Asked Questions, Expected Cut off, English Books, New Vacancy, Police Bharti, Railway vacancy, ऐसे सारे topics की नयी जानकारी लेना चाहते हैं तो सबसे पहले Panaraworld.com पर मिलेगी

नीचे दिए Social Media buttons से Facebook, Twitter, Google plus पर पोस्ट को अपने Friends के लिए शेयर जरुर करे, ताकि ये भी पोस्ट उन के लिए उपयोगी हो जाए

अगर आप चाहते हैं कि panaraworld.com पर कोई नयी जानकारी आए ओर सबसे पहले हमे मिले तो आप नीचे अपना Gmail, या Email Submit करे सारी जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल, कंप्यूटर पर मिल जाएंगे

ये भी पढे 
Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024