Bank Clerk कैसे बने, ओर कैसे तैयारी करे


Hello दोस्तो हमारी website Panaraworld.com पर आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे Bank Clerk कैसे बने, ओर Bank Clerk की तैयारी कैसे करते हैं, ये सारी बाते आज मैं आप को बताउंगा
Bank Clerk

  कही students होते हैं जिन का सपना Bank job करना होता है, जैसे, लेकिन इस के लिए सही जानकारी लेना जरूरी है, लोगो को पता नहीं होता है कि बैंक मे जॉब पाने के लिए क्या क्या करना होता है कोन से subject पर काम करना होता है, ओर कैसे bank की exam लिया जाता है,



आज मे Bank मे clerk बनने के लिए सारे सवाल को कवर कर के पूरी जानकारी हिंदी में शेयर करूंगा, तो आप से Request होगी कि Bank Clerk कैसे बने ओर कैसे तैयारी करे, हमारी ये पोस्ट पूरा होने तक जरूर पढे,


Bank Clerk क्या है, Bank Clerk का क्या काम होता है ?



Bank Clerk कोन होता है, ओर इस का काम क्या है तो दोस्तो जब आप बैंक मे जाते हैं तो हमारे सवाल किस को पूछते हैं, जो बैंक मे enter होते ही Counter रख कर जो आप की सेवा के लिए तैयार होता है इस को हम क्लर्क भी कहे सकते हैं

खास कर क्लर्क का काम Passbook मे entry करवाना, Cash deposit, cash निकलने के ओर पैसे जमा करने मे हमे सही Advice देना होता है  ऐसे बहुत से छोटे मोटे काम जो बैंक में होते हैं ये सब bank Clerk का काम होता है,

bank मे जितना ज्यादा customers होते हैं उतना ज्यादा काम clerk को रहता है, इस लिए बैंक में ज्याद भतीँ clerk की करते हैं, दोस्तों में आशा करता हूं आप समझ गए होंगे कि बैंक Clark क्या है ऑर इस का क्या काम होता है,

Bank मे clerk के लिए Qualification कितना होना जरूरी है,


Bank मे clerk बनने के लिए B.com graduates किया हुवा होना जरूरी है, इस के बाद कोई भी बैंक मे clerk के लिए Apply कर सकता है, परंतु बैंक मे clerk की job करने के लिए आप के अंदर कुछ विषयों का ग्यान होना जरूरी है जिन के बारे में बैंक आप को exam मे सवाल पूछते है,

जैसे हमे Computers का Basic जानकारी Microsoft Office, excel, input, output, Etc, Computer की basic knowledge, maths, English, Reasoning, General Knowledge, ऐसा basic जानकारी होना जरूरी है,

ऐसे बैंक के लिए तैयारी कर सकते हैं, ओर मै उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि कैसे हम को तैयारी करनी होती है, ओर bank clerk के लिए क्या Qualification होना चाहिए,

Bank Clerk की Job के  लिए  कोन से Subject पर काम करना चाहये

अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आप के अंदर लोगो को management करने का idea होना चाहिए, ओर बहुत सारे subject है जिन का basic ग्यान होना जरूरी है,

  • English

 बैंक मे जॉब पाने के लिए English सीखना जरूरी है, बैंक मे कही बार ऐसा होता है कि English मे बैंक का व्यवहार करना होता है, जिन मे Internet पर भी work करना होता है, तो अपनी Particular language के सिवा भी other language की जानकारी होना जरूरी है

  • Maths


Bank मे जो सबसे important Subjects है ये maths है But इस विषय मे महारथ हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन bank मे जॉब के लिए इस विषय पर पूरा focus करना होगा, Accounting के लिए जरूरत होती है ओर बहुत से छोटे मोटे काम के लिए Maths की जानकारी होना चाहिए

  • Computer Knowledge

अगर आप computers के basic को जानते हैं तो कोई जरूरत नहीं है कुछ ज्यादा करने की क्यू की बैंक कोई Computer Course Result नहीं मांगता है But Bank मे ज्यादा काम Computer का होता है, तो खास कर Computer का basic knowledge होना जरूरी है

  • Internet Knowledge

  Internet भी बहुत जरूरी है, क्यू की सारा काम आज कल Online हो गया है, तो bank मे job करते time कभी भी Online work करना पड़ सकता है, इस लिए बैंक में Internet की जरूरत होती है

  • General Knowledge

bank जब exam लेता है तो General Knowledge के सवाल भी पूछताछ होती है, इस के लिए General Knowledge के answer Questions पूछे जाते हैं, General Knowledge के लिए आज कल TV, Newspaper, And Current Affairs, भी पढ़ सकते हैं

ऐसे बहुत से subject है जिन पर Focus करना होता है, क्यू की बैंक भतिँ के बाद आप से दो तरह के Exam लेता है, ओर इस के बाद Interview पर बुलाया जाता है, ओर Interview में पास होने के बाद bank Join करना होता है,

Bank मे Clerk Job करने के लिए कुछ बाते जिन का ख्याल रखना जरूरी है


  • Bank Job के लिए आप 28 years तक ही apply कर सकते हैं, वैसे भी AGE limit में OBC को 3 साल ST, SC को 5 साल एवं विकलांग को 10 साल की छुट मिलता है,
  •  Clerk के लिए Apply करने वाले People's Indian citizen होना जरूरी है
  • ओर इस मे Apply करने वाले ने graduation complete किया हुवा होना जरूरी है
  • अपने पास सभी Government's document होना जरूरी है
  • जब job के लिए जाए तो exam application form साथ रखना जरूरी है

तो दोस्तो बहुत सी basic बाते हैं जिन का ख्याल हर किसी को रखना जरूरी है तभी बैंक में Job कर सकते हैं So Friends अब Next topics की ओर चलते है ओर आप को बताता हूँ कि कोन कोन से Document जरूरी है,

Bank Clerk मे भतीँ के लिए कोन कोन से Document की जरूरत होती है


1) Caste certificates
2) Computer literacy certificate
3) Date of Birth proof
4) Two passport size photo
5) exam application form
6) PAN Card
7 ) ID Proof ( Aadhar Card, Driver’s License, Voter's ID/ Passport)

मैंने ऊपर List शेयर किया है ईतना Document होना जरूरी है तभी आप बैंक मे job के लिए Apply कर सकते हैं

मै उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि बैंक Clerk बनने के लिए क्या करना चाहिए ओर कैसे हम बैंक में clerk बन सकते हैं तो दोस्तो मेरी ये पोस्ट से ले कर आप को कोई सवाल है तो comments कर के हमारे साथ शेयर जरुर करे

हमारी ये छोटी कोशिश है की हिंदी छात्रो को नौकरी, job, ओर course की जानकारी हिंदी language मे पहुंचाना तो दोस्तो इस कोशिश में हमारे भागीदार बने ओर Social Media पर अपने Friends के साथ ये आर्टिकल की लिंक शेयर करे

Most Popular !




Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024