कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए 10 Business Ideas In Hindi

आज का Topics होगा { कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए 10  Business Ideas In Hindi }  आज के युवा पढ लिख कर अपने जीवन मे कुछ आगे निकलनी की कोशिश कर रहे हैं |
Business Ideas In Hindi
ओर यही सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि किसी Company मे Job करने से अच्छा है कि खुद का Business स्टार्ट किया जाए ओर अपने टैलेंट  पर जीवनभर Income का स्त्रोत बनाया जाए |

जब बात आती है खुद का बिज़नस स्टार्ट करने की तो पुरुष के साथ महिला ये भी कंधा मिला कर चल रही है |आप Arundhati bhattacharya को जानते ही होंगे | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पहली महिला चेयरपर्सन है | Forbes की लिस्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 25 वे नंबर पर स्थान दिया है | ये बात से पता चलता है कि कोई भी महिला best business ideas ढूंढ कर खुद का व्यवसाय स्टार्ट कर सकते हैं | ओर अच्छे लेवल पर पहुच सकते हैं |




पिछले काफी समय से हमारे रीडर्स का कहना था कि आप के अंदाज मे Best business ideas for housewives के लिए पोस्ट लिखे | आज हम ने इस आर्टिकल मे 10 Business Ideas In Hindi मे शेयर किए है | ओर Internet पर रिसर्च कर के मैने सस्ते मे बिज़नस चालू हो ऐसे कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए  नए विचार आप के साथ इस पोस्ट के माध्यम से Shear किए है | तो पोस्ट को पढ़ कर अपने विचार कॉमेंट कर के हमारे साथ शेयर करे |


कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए 10 Business Ideas In Hindi 




महिला के लिए बहुत से Online Business Ideas ओर Offline Business Ideas है | ईन के ऊपर लगन ओर ईमानदारी से काम करे तो घर पर ही अच्छा पैसा कमाया जा सकते है ओर एक अच्छा Business Ideas Housewives के लिए साबित हो सकता है |

  1 ) घर पर पढ़ाई  ( Tuition Class )

किसी भी महिला ने थोड़ी सी भी पढ़ाई की है तो बच्चो को पढ़ाने का काम कर सकते है | अपने आप के Time Management मे अपनी पढ़ाई के निचले स्तर के बच्चो को ट्यूशन करवा सकते है | ये महिलाओं के लिए कम पैसे मे स्टार्ट होने वाला Business है | हमारी  ये पोस्ट भी पड़े Students घर बैठे General Knowledge से Exam की तैयारी कैसे करे
Business Ideas In Hindi

 Tution Class के अंतर्गत अपनी फीस आप खुद Setup कर सकते हैं | ओर आप को कही किराए पर रूम खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी ओर अपने घर पर ही ये काम कर सकते हैं | ओर ज्यादा जगह की परेशानी है तो घर के छत पर भी बच्चों को पढ़ाई कर सकते हैं |

2 )  ब्‍यूटी पॉर्लर

मेरे ख्याल से सभी महिला ये इस मे पारंगत होगी | महिला के लिए ये सबसे पसंदगी का काम है ओर महिला सबसे ज्यादा पैसे इस मै ही खर्चा करती है | ब्यूटी पार्लर के दोरान आप कॉल ब्‍यूटी ट्रीटमेंट भी कर सकते हैं कही महिला को ब्‍यूटी पॉर्लर जाने का समय नहीं होता है तो वो घर पर ही Services लेती है | अपने हिसाब से आप कॉल ब्‍यूटी ट्रीटमेंट चालू कर सकते  है |
Business Ideas In Hindi

   ब्‍यूटी पॉर्लर का काम घर पर ही स्टार्ट कर सकते हैं | ओर घर के काम के साथ आप ब्‍यूटी पॉर्लर  का काम कर सकते हैं | फूल time ब्‍यूटी पॉर्लर  का बिज़नस करना चाहते है तो स्टोर का उपयोग कर सकते हैं | ओर अपने ब्‍यूटी पॉर्लर  की Advertise कर के अपने housewives Business को आगे बढ़ा सकते हैं |

3 ) टिफिन सर्विसेस ( Food&Tiffin Service )

  अगर आप कम पढ़ी लिखी है ओर कुकिंग अच्छा बना लेते है तो आप के लिए दुसरे Business Ideas ढूढने की जरूरत नहीं होगी |  आप शहर मे रहते हैं तो टिफिन सुविधा उपलब्ध करवाना आसान होगा ओर समय पर अपने कस्टमर्स भी मिलते रहेंगे | जब ज्यादा कस्टमर्स मिल जाते है तो शहर के किसी एरिया मे Restoration भी खोल सकते हैं |

    जब बात आती है आप किसी गाव से टिफिन Services स्टार्ट करते है तो थोड़ा मुश्किल होगा स्टार्ट उप करना | गाव मे टिफिन के साथ फूड्स बेचने का काम भी कर सकते हैं | ओर गाव मे भी बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं बहुत ही अच्छा business ideas from home के लिए है |

4 )  मनपसंद काम करे ( Hobby Business )

ये बहुत अच्छा Business है | आप को जो पसंद है इस काम के क्लास स्टार्ट कर सकते हैं | लेकिन आप किस किस काम मै माहिर है ये आप को खुद पहचान ना होगा | ओर अपने Hobby को उपयोग कर के Business मे कन्वर्ट कर सकते हैं |

सभी लोगों की Hobby अलग अलग होती है | ऐसे मे आप एक महिला है ओर आप एक बेस्ट business ideas for women के लिए ढूंढ रहे हैं तभी अपनी हॉबी जैसे कुकिंग, डांस, Designing, योगा, जैसे विषयों पर क्लास करवा सकते है | ये काम हॉबी से होगा तो जीवन भर आनद मिलेगा |

5 ) ग्राफिक डिजाइन ( designing Graphic designing )

अगर आप के पास थोड़ा सा भी Internet का ग्यान है तभी आप को एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनना चहिये | कम पैसे से चालू होने वाले इस बिज़नस मे आप को एक कंप्यूटर ओर अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी |आज कल ऐसी कंपनी है जो ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत होती है | सभी अलग अलग चीज़ों के डिज़ाइन के लिए आप को सर्विसेस मिलती रहेगी |

ग्राफिक्स डिज़ाइन के समय किसी भी महिला कंपनी को जॉइन कर सकते है | या खुद का बिज़नस स्टार्ट कर के कंपनी को सर्विसेस दे सकते हैं | ओर अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं | एक सक्सेस फूल ग्राफिक डिजाइनर बन कर 20,000 से 30,000 रुपये तक आराम से कमाई कर सकते हैं |

6 ) अपना ब्रांड बनाए ( Launch Your Brand)



किसी चीज़ मे अपना टेलेंट है तो अपना ब्रांड लंच कर सकते हैं | जैसे कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, कोई जड़ी बूटियों से दवाएं बना सकते हैं, कोई पर्फ्यूम बना सकते है खुद का नया सुगंध लॉंच कर सकते हैं | धीरे धीरे अपने ब्रांड को आगे बढ़ा कर हाई लेवल पर ले जा सकते हैं,
 Business Ideas In Hindi

ऐसे घरेलु उपचार पर विचार कर के अपनी Family के साथ मिल कर आप ये काम कर सकते हैं | इस मे फोकस कर के काम करते है तभी आप खुद की ब्रांड बनाने मे समय नहीं लगेगा ओर कोई भी महिला अपनी महिला टीम बना सकते हैं ओर अपनी ब्रांड को आगे बढ़ा सकते हैं |

7 ) एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )

आप का समय ज्यादा बचता है ओर Internet
 से पैसा कमाना चाहते हैं | तो आप के लिए कम पैसे मे चालू होने वाला यह Business Ideas है | एफिलिएट मार्केटिंग मे आप को किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से प्रोडक्ट को बेचना है | इस के बदले कंपनी से कमिशन प्राप्त करना है |
Business Ideas In Hindi

 एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नस करने के लिए एक मीडियम रेंज वाला कंप्यूटर चाहिये ओर Internet का थोड़ा बहुत ग्यान होगा तो घर बैठे ही आप प्रतिमाह 30,000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं | Internet पर बहुत सारी Affiliate marketing की वेबसाइट है | जो customer को Affiliate marketing के लिए पैसे देता है |

8 ) इवेंट मैनेजमेंट ( Event Management )

इवेंट मैनेजमेंट के बारे मे आप ने सुना होगा बहुत कम खर्च मे होने वाला Business है | खास कर महिलाओ को Event मे काम करने के लिए पॉपुलर माना जाता है | किसी Function, पार्टी, बर्थ डे पार्टी, ऐसी बहुत सी जगहो पर डिज़ाइन करने के लिए काम कर सकते हैं |
Business Ideas In Hindi

Event मैनेजमेंट मे आप टीम बना कर काम कर सकते है | पार्टी के ऑर्डर को Book कर के अलग अलग जगहों पर काम करवा सकते हैं | बिना किसी पैसे लगाए सिर्फ अपने दिमाग पर मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं |ओर लाइफटाइम चलने वाले इस Business मे अच्छा पैसा है जो City मे रहने वाली महिला के लिए |

9 ) चिप्स बनाने का काम (Chips Making Business )

चिप्स बनाने का Business भी बहुत बड़ा बिज़नस है | मार्केट मे देख सकते हैं बहुत सारी कंपनी अलग अलग तरीके से चिप्स बनाती है | ओर हर दुकान पर पहुंचाती है | ये जो सारी चिप्स की कंपनी है ये घर पर ही चिप्स बनाती है | ओर ये सारा काम महिला द्वारा ही होता है |

 आज कल मा-बाप भी अपने बच्चों के लिए लेते हैं जो स्कूल के समय बच्चों को दिया जाए | ओर दूसरी बहुत सारी ऐसी जगहों पर भी चिप्स का उपयोग होता है | ये काम नए स्टार्ट उप के साथ घर पर ही अकेली महिला भी कर सकते हैं ओर कुछ ही महीनो मे आप को Market से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा |

10 ) साबुन का बिज़नस (Soap Making Business )

आप सुबह नहाते होंगे तभी साबुन का उपयोग तो करते होंगे | ओर मे भी कर रहा हू ओर बहुत से लोग है ये जानवर को नहाने के लिए भी साबुन का उपयोग करते हैं | आप समझ गए होंगे कि साबुन की कितनी जरूरत है ओर मार्केट अलग अलग कैटेगरी के साबुन आते हैं | जैसे कपड़े धोने का साबुन, नहाने का साबुन, दवाइयों मे भी साबुन दिया जाता है, नीम का साबू, बहुत सारे साबुन बना सकते है |
Business Ideas In Hindi

आप समझ गए होंगे साबुन बनाने मे भविष्य है के नहीं तो घर बैठे ही साबुन का बिज़नस चला सकते हैं | Soap making business चालू करने के लिए आप के पास केमीकल का ग्यान होना चाहिए | इस के अपने टैलेंट पर ही अच्छा पैसा कमाया जाता है |ओर बहुत सारी महिला आज भी ये Best Business Ideas पर काम कर रही है |

मैंने जो ये सारे business ideas for housewives के लिए शेयर किए है | ये सारे आइडिया बहुत ही सस्ते मे स्टार्ट उप कर सकते हैं | ओर housewives के लिए घर बैठे ही ये काम कर सके ऐसे Ideas को हमे सुना है |


बिज़नस स्टार्ट करने से पहले रखे ईन बातो का ख्याल |




New Business Startup के समय ऐसी बहुत सी Basic चीज़ है जो किसी भी Businessman को नए Business Start up करने से पहले पता होनी चाहिए | फिर अपने बिज़नस को आगे बढ़ाने से कोई  भी नहीं रोक सकता |

1) मार्केट पर रिसर्च करे

सीधी सी बात है आप बिज़नस तो स्टार्ट कर देते हैं | लेकिन Product ही नहीं सेल होगा तो क्या करेंगे | सिर्फ उत्पादन बढ़ाने से इस लिए पहले कोई भी बिज़नस स्टार्ट कर रहे हैं इस के related मार्केट मे रिसर्च करे ओर देखे की आप जो services दे रहे है इस की जरूरत सच मे है |

2 ) बिज़नस मॉडल बनाए

Business Modal को बहुत लोग इग्नोर करते हैं | लेकिन इनमें बहुत फायदा होता है |बिज़नस मॉडल मे आप बिज़नस की सारी जानकारियां सबमिट कर सकते हैं | जैसे मेरे प्रोडक्ट्स से कितने लोगो को फायदा होगा | मेरे बिज़नस पर क्या जरूरत पड़ेगी | कितने लोगो को काम पर रख सकते हैं, ओर क्या Time होगा | ऐसे सभी काम को एक मॉडल बनाये |ताकि आप की गलती क्या है ये बात पता चल जायेगी |

3 ) Customers के Review देखे

बिज़नस मे आप नए होते है बहुत कम समय हुवा है व्यापार चालू किए |इस के बाद अपने जो कस्टमर्स होते हैं ईन से रिव्यू ले अपने प्रॉडक्ट या service के बारे में जाने की हम ने जो आप को services provide की है ये आप के लिए कितना Useful रहा है | क्या कमी नजर आई ऐसे Reviews देखे | Review से अपने प्रॉडक्ट या सर्विसेस की कमियां पहचान सकते हैं | ओर आप की सर्विस Visitors के लिए कितना उपयोगी है ये पता कर सकते हैं |

ईन से होगा ये की अपने Business की कमियां को दूर कर के गलती सुधार सकते हैं | ओर Business को नयी दिशा दे सकते हैं |

4 ) बीच का रास्ता निकाले

जी हा अपने व्यवसाय आगे ले जाने के लिए बीच का रास्ता यानी बाजार मे ऐसी क्या चीज़ है | जिन की जरूर कस्टमर्स को है |ओर बाजार मे Available नहीं है | जो चीज़ लोगो की जरूरत है ओर बाजार मे नही मिल रहा है ओर आप का व्यवसाय इस चीज़ से मिलता जुलता है | तभी आप प्रोडक्ट को मार्केट मे लॉंच कर सकते हैं |

5 ) सेल्फ कॉन्फिडेंस




कोई भी काम करने से पहले अपने आप के ऊपर विश्वास होना जरूरी है | व्यापार मे भी ऐसा ही है आप भी ऐसा होता है सड़ाव उतार आते रहते हैं | ओर कही ना कही प्रॉब्लम आती रहती है तो ईन से डरे बिना मुश्किलों का सामना करना होता है | ओर ईन परेशानी से निपट कर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं |

न्यू बिज़नस स्टार्ट उप के लिए बेसिक चीज़ है फोकस करना होगा ओर छोटी छोटी बातो का ध्यान रख कर अपने बिज़नस को आगे बढ़ा सकते हैं |

 ये 10 Business Ideas In Hindi की पोस्ट आप के लिए सच मे कितना उपयोगी रहा ये हमे बताए ताकि हम आप सभी के लिए ऐसी जानकारी ले कर फिर से आने की प्रेरणा मिले

Panaraworld.com इस से पहले भी हम ने Students के बारे मे जानकारी Shear किया है, ओर आगे भी करते रहेंगे, आप के लिए ये जानकारी कैसी रही ये बात हमारे साथ शेयर करे ओर Panaraworld.Com के साथ जुड़े रहे,

ये भी पढ़े  ! 

Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024