Resume क्या है ? Mobile Me Resume Kaise Banaye

( Mobile Me Resume Kaise Banaye )  Resume के बारे मे सभी Students ने सुना होगा,  कभी ना कभी आप ने सोचा होगा कि Biodata बनाना है ? तो दोस्तो Technology के चलते Resume बनाना ओर भी आसान हो गया है | ओर आज आप Mobile Me Resume Kaise Banaye ये सिखने वाले हैं |

रीज्युम की जरूरत तो सभी को रहती है ऐसे मे बहुत से Students है जो Resume के बारे में नहीं जानते हैं | इस के लिए ये Topics शायद नया होगा | कही पर हम job के लिए Apply करते हैं तो सबसे पहले Resume ही मांगता है यही Resume आप की Image खड़ी करता है आप के जाने वाले Interview का आधा काम तो Interview ही कर देता है | तो जितना Fresh Resume होगा इतना ही पास होने का चांच ज्यादा रहता है |




Resume क्या है  ? Mobile Me Resume Kaise Banaye इस Topics पर हम आज बात करने वाले है आप भी इस मे नये है तो आप के लिए ये पोस्ट उपयोगी रहेगी रीज्युम बनाने का सरल तरीका आप को बताउंगा ओर अपने Android Mobile Se Resume बना सकते हैं |



Resume क्या है ? 


Resume एक Form की तरह होता है जिन मे Short मे सभी details दी होती है जैसे Personal Info, Education Qualification, Job Experience, Signature, Photos सभी जानकारी एक A4 Size के Form मे दी होती है |

Resume का उपयोग आप किसी Company मे job के लिए जाते है तभी आप से मांगा जाता है जब आप का resume देखता है तो आप के Age, Name, Education Qualification, Signature Etc, के बारे मे पता चलता है इस के बाद Interviews लेने वाला direct Point पर आते है ओर आप से जरूरी सवाल ही पूछते है |

Resume का यह फायदा होता है कि आप के रीज्युम  को देख कर ही आप के बारे में पता चल जाता है ईन से उन का Time भी बच जाता है ओर आप को ज्यादा जानकारी बोल कर नहीं बतानी होगी |



एक सम्पूर्ण रिज्यूम में क्या जानकारी होनी चाहिए ?


दोस्तो resume बनाते time बहुत सारी बेसिक चोजो का ध्यान रखना चाहिए जिन मे छोटी गलती भी आप को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते  हैं तो इसके लिए मैंने यहां पर बहुत सी चीजों को नोट किया है जो सभी रिज्यूम में होनी चाहिए |

1 ) Resume बनाने से पहले सभी Document को पास रख ले

जब हम रिज्यूम बनाने की तैयारी करते हैं तो सभी जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है क्योंकि रिज्यूम मैं आपको अपनी सभी सही-सही डालनी होती है, अगर आप थोड़ा सा भी गलत इंफॉर्मेशन देते हैं तो तो रिज्यूम देखने वाले के के मन में खराब असर पड़ेगा |

नीचे से अपनी मार्कशीट पर्सनल डाटा और एड्रेस को आइडेंटी कार्ड और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की फाइल बनवाले इसके बाद जब रिज्यूम बनाने जाए तो आपको कहीं और घूमने की जरूरत नहीं होगी अपने डॉक्यूमेंट में देखकर ही आप जानकारी डालेंगे और देख सकते हैं |

2 ) Personal Details Add करे

पर्सनल डीटेल्स में आपको अपनी  Name,  Mother का नाम fathers का नाम और एड्रेस, मोबाइल नंबर, जैसे सारी पर्सनल डीटेल्स को रिज्यूम मे ऐड करना होता है | तो दोस्तों अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन पहले कहीं पर नोट कर लें इस के बाद रिज्यूम में डालें तभी आपको रिज्यूम बनाने में आसानी होगी और गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगा |

3 ) Education Qualification Add करे

एजुकेशन क्वालीफिकेशन में आप अपनी शैक्षणिक योग्यता डाल सकते हैं जिनमें आपके पास कितने डिग्री है कितनी पढ़ाई की है और कोर्स के बारे में जानकारी एड करनी है | रिज्यूम बनाते टाइम एजुकेशन क्वालिफिकेशन आपको अपनी परसेंटेज, मार्क, विषय, ओर सभी कोर्स के बारे में जानकारी डालनी है | रिज्यूम बनाते टाइम एक्जाम क्वालीफिकेशन बहुत जरूरी है |

4 ) अपनी स्किल के बारे मे बताए

जब आप रिज्यूम रिज्यूम बनाते हैं तो Education Qualification, पर्सनल डीटेल्स,तो add करते ही है लेकिन आपको अपनी Skill के बारे में भी बताना है | जैसे हर एक इंसान होता है जिन के अंदर कोई ना कोई Skill  होती है |

    तो आप अपने अंदर इस बात को ढूंढ ले कि मेरे अंदर ऐसा क्या है जिसके दम पर मैं लोगों को काम आ सकता हूं, या ऐसा क्या है जो मेरे दोस्त अक्सर मुझे इसके बारे में पूछा करते हैं रिज्यूम में अपनी खास स्किल को Add करें भविष्य में आपके लिए बहुत मददगार होगी

5 ) Work Experience भी बताए



रिज्यूम मे यही बात बहुत जरूरी है की यहां इंटरव्यू के पहले  आपने कहीं पर जॉब किया है, कोई संस्था में काम किया है या खुद का बिजनेस स्टार्ट किया है, तो इसके बारे में आपका कैसा अनुभव रहा यह बात यहां पर आपको बतानी है

  आपके अंदर वर्क एक्सपीरियंस कितना है यह भी बताना है और एक बात का ख्याल रहे क्या आपने जो अनुभव किया है यही बात यहां पर लिखे लेकिन आपका रिज्यूम पढ़कर कोई आप के वर्क एक्सपीरियंस के बारे में भी पूछ सकता है तो यही गलती करने से बचें और जरूरी जानकारी ही भरे |

6 ) रिज्यूम में कोई गलत जानकारी न दें

रिज्यूम ऐसा होना चाहिए जिन को पढ़कर सामने वाला व्यक्ति खुश हो जाइए और सभी जानकारी क्लियर होनी चाहिए | ताकि सामने वाला व्यक्ति आपके बारे में सही जानकारी ले सके और एक बात और की रिज्यूम में कोई गलत जानकारी ना दें क्योंकि इसके बारे में सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ जानकारी मांग सकता है

अगर आपको कुछ पता ही नहीं है तो आप क्या बताएंगे ऐसा होने से आप के ऊपर से उनका के विश्वास उठ जाएगा और आप को बहुत नुकसान भी हो सकता है |और आपकी खराब Impression लोगों के बीच में पड़ेगी तो सही रिज्यूम बनाने से पहले इस बात का क्या ध्यान रखें कि गलती से भी कोई गलत जानकारी Resume मे Submit ना हो जाए |

मैंने यहां पर ऊपर रिज्यूम के बारे में बहुत सी बातें लिखी है जो रिज्यूम बनाने से पहले सभी को जान लेना जरूरी है और एक Perfect Resume बनाने के लिए रिज्यूम के अंदर इतनी चीजें होना जरूरी है | अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आपका रिज्यूम संपूर्ण नहीं होगा,

  और आपका रिज्यूम पढ़ कर सामने वाले को खयाल आ जाएगा कि इसमें सामने वाले को खयाल आ जाएगा कि इसमें क्या है और आपके अंदर कितना टैलेंट है, यह अंदाजा सामने वाला आपके Resume से ही लगा लेता है


रिज्यूम क्यों जरुरी है ?


बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि रिज्यूम क्यों जरूरी है रिज्यूम में ऐसा क्या है जो सभी कंपनियां और जॉब वाले मांगते हैं | तो दोस्तों आप को बता दूं कि रिज्यूम ऐसा टूल है कि लाखों की भीड़ में भी आपका चयन करवा सकता है, और कंपनी मैनेजर को पता चलता है रिज्यूम पढ़कर की इस व्यक्ति में क्या काबिलियत है क्या एक्सपीरियंस है और ऐसा क्या टैलेंट है जो सभी लोगों से अलग करता है |

रिज्यूम  यही बताता है कि आपके अंदर क्या कुशलता है क्या योग्यता है और अनुभव को prospective employer के सामने  introduce करता है, और आपके करियर के बारे में सामने वाले को बताता है तो दोस्तों Simple भाषा में कहो तो रिज्यूम एक ऐसा Tool है, जो एंपलॉयर्स के सामने जाने का रास्ता बनाता है,

   यही रिज्यूम पढ़कर ही सामने वाला व्यक्ति आपके बारे में अंदाजा लगा सकता है और फाइनली डिसाइड करता है कि क्या यह सच में हमारे कंपनी के लिए उपयोगी इंसान है तो यहां से आपको कंपनी में जॉब मिलने के साँच भी बढ़ जाते हैं और आप के रिज्यूम से ही अपना आधा काम हो जाता है,

   दोस्तों आज के समय में रिज्यूम बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है और आप कहीं भी जाएंगे तो सबसे पहले आपसे रिज्यूम ही मांगेंगे रिज्यूम देख कर आप की आगे की Process होगी तो सभी Students रिज्यूम को हल्के में ना लें, और कहीं भी जॉब के लिए जाने से पहले Resume के बारे में जानकारी लें और एक सरल आसान और सभी को समझ में आए ऐसा रिज्यूम बनवाए,

रिज्यूम बनाने से पहले ध्यान रखने वाली कुछ बातें।


Resume बनाने से पहले कुछ बातो कई ध्यान रखना जरूरी है, एक छोटी गलती भी बड़ा नुकसान पहुचा सकती है तो इस लिए सबसे पहले आप को अपने Resume मे महत्व पूर्ण जानकारी देनी चाहिए |

1 ) आप Job के लिए Resume भेज रहे है तो Resume मे Education Qualification, Skill, Experience ऐसी चीज़ों को Details मे बतानी चाहिए |

2 ) Resume मे बिनजरूरी बाते ना लिखे, Short मे जानकारी दे एक Page का सिंपल ओर प्रभावशाली होना जरुरी है  |

3 ) Resume मे Spelling Mistake ओर ग्रामर मिस्टेक ना करे,  जब कोई job के लिए जाते हैं तो पहले Resume को पूरी तरह से देख ले

4) आप किस Company मे Job के लिए जाते है ये मायने रखता है जैसा Job होगा उसी हिसाब से आप Resume बनाये,

5 ) मेरे हिसाब से रिज्यूम में कभी भी Personal Details जैसे- Age, Religion , Marital Status, Birth date Father Name आदि नहीं लिखने चाहियें।

6 ) Resume मे सभी जानकारी सही होनी चाहिए भूल कर भी गलत जानकारी ना डाले ओर जो आप के पास है जितना आता है यही बातो को ही यहा पर Submit करे,

 दोस्तो रिज्यूम बनाते टाइम ऐसी छोटी-छोटी गलती करने से बचें छोटी-छोटी गलती करने से बचें  मैंने बहुत अच्छी तरह से ऊपर समझाया है | बहुत सी गलतियां होती है रिज्यूम बनवाते टाइम ये सभी यहां पर लिखी है, आप भी अगर रिज्यूम बनवा रहे हैं तो एक बार जरूर देख ले कि ऊपर बताई हुई गलती कहीं मेरे रिज्यूमे तो नहीं है |



Mobile Me Resume Kaise Banaye


Mobile Me Resume Kaise Banaye ये सीखने के लिए ही मैंने यहा पर आप सभी के साथ Shear किया है तो आए देखते है इस के बारे मे

1 ) सबसे पहले अपने मोबाइल मे Resume के लिए Resume Builder Free Apps Download करना है | जो बिल्कुल फ्री है और बहुत कम MB का है

2 ) Install करने के बाद Resume Builder Apps को Open करना है यहा पर आप को बहुत सारे Options Show होंगे

3 ) जिन मे step by step आप जानकारी भरे यहा तक की आप के अंदर पासपोर्ट photo ओर Signature भी मंगाते है | यहा सभी जानकारी भरे

4 ) Last मे Save के button पर Clicks करे ओर चाहे तो आप यहा से  PDF File भी बनवा सकते हैं |

5 ) सभी जानकारी भरने के बाद आप को कुछ नहीं करना है बस save कर देना है चाहे तो PDF बनवा सकते हैं, या Document File मे भी save कर सकते हैं Print भी निकलवा सकते हैं |

Android Mobile से Resume बनवाना बहुत easy है | किसी भी Android Mobile मे आसानी से Resume बनवा सकते है, ओर ये बिल्कुल Free है तो कोई भी इसे उपयोग कर सकता है |




मैंने यहा पर बहुत ही अच्छी तरह से Resume क्या है  ? Mobile Me Resume Kaise Banaye इस के बारे मे जानकारी दिया है तो आप के लिए सच मे ये उपयोगी रहा है तो अपने दोस्तो के साथ इसे शेयर करे ओर किसी भी तरह की प्रॉब्लम के लिए नीचे हम से Comment कर के जानकारी ले सकते हैं

मै आशा करता हू की मैंने अपना बहुत सारा time दे कर यहा पर आप सभी के लिए Post लिखी है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ताकि Mobile Me Resume Kaise Banaye  ये वो सीख सके

Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024