Indian Army Join कैसे करे , Vacancy, Exam, ओर Job की जानकारी


हर किसी का सपना होता है Indian Army Join करने का लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण Students Indian Army के बारे में नहीं जानकारी ले सकते, लेकिन हमारी यही कोशिश है कि लोगो को Government's job, नौकरी, ओर Course के बारे में बताना, ओर Hindi Language में Students को सही जानकारी देना
Indian Army Join

Indian army join करना ईतना आसान नहीं है, बहुत ज्यादा फिट होना जरूरी होता है, बहुत से लोग है जो पढ़ाई कर के Indian Army Join कर के देश की सेवा करना चाहते हैं ओर 10th के बाद ओर 12th के बाद Army की तैयारी करने मे लग जाते हैं

आप भी Indian Army मे Interest रखते हैं, ओर जल्दी से जल्दी Join होना चाहते हैं तो, इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को Indian army के बारे में सारी जानकारी शेयर करेंगे,


Indian Army Join करने के लिए Body Fitness Par Dhyan दे,





दोस्तो Indian army के लिए सबसे जरूरी चीज़ है वो ये है कि Body को perfect बनाये, Army भतीँ में select होने के लिए Indian Army Team ने कुछ Rules बनाये हैं, जिन को Follow करना जरूरी है,

1) वजन Minimum 50KG
2) शेक्षणिक योग्यता 10th पास ओर 12th पास
3) Hight Minimum 5.7 फीट यानी 170 सेंटीमीटर
4) Age Of 18 yers to 26 Year's

ऐसे कुछ खास point है जो आप को army selection के time Follow करना होगा, ओर body fitness को कायम रखना होगा, मैं आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे के army selection के लिए क्या होना जरूरी है

Indian Army Join करने के लिए क्या करे ?


army join करने के लिए बहुत सी basic tips है, जिन को Follow करना होगा, ओर शारीरिक रूप से ओर मानसिक रूप से तैयार होना होगा, निचे में कुछ Basic tips बता रहा हू,

1) सामान्य ज्ञान की तैयारी ओर पिछले वर्ष की Exam पेपर की Std करना
2) 1600 मीटर की दोड की तैयारी
3) सामान्य ज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्नों की तैयारी करनी होगी
4) 9 फिट की लंबी कूद की तैयारी करनी होगी
5) सामान्य ज्ञान की Books पढे
6) सामान्य अंग्रेजी ज्ञान होना जरूरी है
7) गणित विषय का ज्ञान होना जरूरी है

ऐसे बहुत से छोटी बाबत को ध्यान मे रख कर अभ्यास करना होगा तभी आप army join कर सकते हैं, ईस के बाद medical exam, ओर practical exam, and लेखिक परीक्षा मे पास होना जरूरी है,

Indian Army के लिए Online Apply कैसे करे ?


indian army मे आप भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ओर army join करना चाहते हैं, तो घर बैठे ये काम कर सकते हैं, ओर अपने PC में ही घर बैठे Army के लिए online Apply कर सकते हैं आए जानते हैं step by step की Army के लिए online apply कैसे करे,


  1.  सबसे पहले JoinIndianArmy.nic.in visit करे
  2. अब आप के सामने इंडियन Army की Websites open हो गया है यहा पर आप को सारी जानकारी मिल जाएंगे  
  3. अब आप जिन vacancy के लिए Apply करना चाहते हैं इस को select करे,  
  4. अब आप के सामने एक फ़ॉर्म open होगा जिन मे सारी जानकारी Email, Mobile number, BOD, Etc, ठीक से भरे  
  5. अब Submit कर दे आप जैसे submit करेंगे, आप को OTP डालने के लिए कहा जाएगा तो, ( आप ने जो Mobile number फ़ॉर्म में दिया था, उसी नंबर पर OTP आएगा,) OTP Enter करे,  
  6. सारी जानकारी Submit करेंगे तो आप के सामने New pagw पर Roll Number आएगा ओर दूसरी जानकारी होगी तो इस की प्रिंट निकलवा ले,

ऐसे आप Online Apply कर सकते हैं, बहुत ही easy process है, जब जब new vacancy आती है तो यहा से सारी जानकारी Feel कर सकते हैं ओर यहा से ही online apply कर सकते हैं Shop पर जाने की जरूरत नहीं होगी


Indian Army New Vacancy का पता कैसे लगाये


Indian army मे join होने के लिए आप Online apply कर सकते हैं लेकिन, जब भी कोई new post आती है तो कैसे पता चलेगा कि Army में भर्ती आई है तो दोस्तो आप Army की वेबसाइट को Subcribe करे ताकि जब भी कोई new vacancy आएगा तो email के जरिए पता चल जाएगा,

दूसरे जो बहुत से तरीके हैं जैसे Indian Army की officially websites JoinIndianArmy को daily visit करते रहे, जब भी कोई न्यू vacancy आएगा तो पता लग जाएगा, ओर इस वेबसाइट से Army के लिए online apply भी कर सकते हैं, बहुत अच्छी ओर Square Websites है,

मै आशा करता हूँ कि आप समझ गए होंगे कि कैसे पता कर सकते हैं कि इंडियन आर्मी मे भतीँ आया है तो दोस्तों हमारा दूसरा step होगा Army मे online Apply करने के लिए कोन से documents की जरूरत होगी,

Army मे online Apply करने के लिए कोन से documents की जरूरत होगी,


मै यहा पर list शेयर कर रहा हूं इस मे बहुत सारे documents होंगे जो online apply करते time काम आएगा और आप को ये रखना भी जरूरी है ताकि Online Apply करते time problems ना हो,


  1. अपना 2 Passport Size photos scan किया हुआ  
  2. Aadhar Card  
  3. Pan Card . 
  4. अपना full address, राज्य, जिला ओर घर का सही Address 
  5. 10th ओर 12th की mark sheet
  6. अपना मोबाइल नंबर ओर Email ताकि कोई न्यू Updates आए तो call या sms से बता सके
  7. Date of birth Certificate  
  8. Cast Certificate

ऐसे बहुत सारे documents है जिन को अपने पास रखना होगा कभी भी Online Apply करने के लिए जरूरत रहेगा तो दोस्तो Indian Army join कैसे करते हैं ये बात तो आप समझ ही गए होंगे ओर कैसे Apply करे ये सारी जानकारी मैंने बहुत अच्छा तरीके से समझाया है

हमारी ये पोस्ट Indian Army Join कैसे करे , Vacancy, Exam, ओर Job की जानकारी की हमारी ये पोस्ट आप के लिए useful रहा है तो अपने Friends के साथ शेयर जरुर करे

दोस्तो हमारी ये पोस्ट से ले कर आप को कोई सवाल है तो Comments कर के हम से जानकारी ले सकते हैं, So Friends नीचे Facebook, Twitter, LinkedIn, कि social media button पर क्लिक कर के इस पोस्ट को अपने Friends के साथ social media पर शेयर जरुर करे

ये भी पढे !



Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024