हैलो दोस्तो एक बार फिर से मे आप का स्वागत करता हू, ओर आज हम बात करने वाले हैं एक बिल्कुल नए टॉपिक पर जो होगा CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ? चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्य क्या होंगे, आप सभी विद्यार्थी जानते हैं कि मार्केट मे CA की कितनी डिमांड है,
ओर सभी विद्यार्थी का सपना होता है एक Professional Chartered Accountant बन कर सफलता को हासिल करना |
ओर सभी विद्यार्थी का सपना होता है एक Professional Chartered Accountant बन कर सफलता को हासिल करना |
हर दिन पढ़ाई की डिमांड बढ़ती जा रही है, ऐसे मे CA ( Chartered Accountant ) भारत मे प्रतिष्ठा भरा कोर्स है, एक बार आप सीए का कोर्स पास कर लेते हैं | सभी एक्जाम को पास कर लेते हैं, तो इस के बाद अच्छी पोस्ट पर नौकरी मिल जाती है | या किसी multinational company आप को बुला लेता है, CA बनना आसान नहीं है लेकिन आप एक बार मन बना लेते हैं तो पूरी महेनत के बाद CA ( Chartered Accountant ) जरूर बन सकते हैं
आज भी कही विद्यार्थी है ईन को जानकरी के अभाव के कारण CA बनने के बारे मे नही जानते हैं, ओर कुछ लोग को पता ही नहीं है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है ? चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम क्या होता है, लेकिन आज मैंने CA के बारे मे विस्तार से बताया है, दोस्तो इस पोस्ट मे मैंने CA से Related सारे सवालो को इस जगह पर जानकारी दी है, ओर हम ने इस Topics को कवर किया है |
- चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है
- चार्टर्ड अकाउंटेंट की शुरुआत
- चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स फीस
- CA में कौनसे Course होते है
- CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ?
- CA Colleges In India
- Ca करने के बाद Job कहा मिलेगा
- चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी
read this : IPS Officer कैसे बने IPS की पगार क्या होता है ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या है ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत ही जिम्मेदारी वाली नौकरी है | इस मे ये जो multinational company होती है इस को चलाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है, क्यू की देश मे जब मंदी का माहोल होता है ऐसे समय मे कंपनी मार्केट मे कब्जा जमाने की कोशिश करते हैं | क्यू की कंपनी को लाभ मिलता रहे ओर कंपनी रन करती रहे |
इस position मे कंपनी के लाभ के लिए ओर Company को चलाने के लिए एक Professional चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है | ये कंपनी को नए विचार देते हैं, ओर कंपनी की प्रोग्रेस के लिए नए विचार को अमल करते हैं | ओर कंपनी को स्पर्धा से आगे निकालने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट को कंपनी नोकरी के लिए बुलाते है |
चार्टर्ड अकाउंटेंट की शुरुआत कैसे करे ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए शुरुआत 10th के बाद ही करनी चाहिए | जिन मे 10th के बाद आप को (ICAI) इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का मेम्बर बनना होता है | ओर CPT के लिए 10वी के बाद ही रजिस्ट्रेशन करना होगा, जब आप 12th कॉमर्स के बाद 50% से ज्यादा मार्के से पास होते हैं | ईन विद्यार्थी को CPT के Exam के लिए बुलाया जाता है | चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का ये पहला सरण है,
CPT के Exam बहुत हार्ड होते हैं, सुरू से ही, क्यू की CPT Exam मे 35% विद्यार्थी ही पास होते हैं | CPT परीक्षा के फ़ॉर्म अप्रैल महीने से ही रजिस्टर होना चालू हो जाता है | दोस्तो CA बनने के लिए 10th के बाद ही तैयारी चालू कर देनी चाहिए, ओर CA बनने का सफर भी बहुत लम्बा है, क्यू की विद्यार्थी को बहुत सारे परीक्षा को पास करना होगा |
CA चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स फीस कितना होता है ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत लम्बा प्रोसेसिंग वाला कैरियर है, विद्यार्थी को लगातार 5 साल तक पढ़ाई करनी होती है | जिस मे विद्यार्थी को हर साल 70,000 से 80,000 तक एक साल का खर्च होते हैं, बाकी आप कहा पर रहते हैं ? प्राइवेट कोर्स या गवर्नमेंट कोर्स, रहने की व्यवस्था ईन सभी पर भी खर्चों निर्भर करता है | मैन्यूली आप से बताउं की CA की फीस कितनी होती है, तो आप निचे देखे |
CA की शुरुआत की फीस
रजिस्टर फीस 12,000
परीक्षा फीस 1500
CA कोर्स फीस
रजिस्टर फीस : 25,000
एक्जाम ओर Book फीस : 3,000 से 3500
ट्रेनिंग फीस : 15,000
फ़ाइनल एक्जाम फीस : 25,000
इस मे सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स फीस ही बतायी है, other खर्च जो बुक्स, लाइब्रेरी खर्च, रहने का खर्चों, जेब खर्च आदि विषय पर नहीं बताया है क्यू की ये Fix नहीं होता है, ओर सभी विद्यार्थी की आदतें अलग होती है |
read this : Police Constable कैसे बने ? कैसे तैयारी करे, ओर Exam की जानकारी
read this : Police Constable कैसे बने ? कैसे तैयारी करे, ओर Exam की जानकारी
CA में कौनसे Course होते है
CA ( Chartered Accountant ) बनने के लिए आप को कुल 4 परीक्षा को पास करनी होगी | ये 4 एक्जाम आप को 3 साल मे पूरा करना होगा, अगर किसी परीक्षा मे फैल हो जाते हैं तो आप को निकाल दिया जाता है | आए देखते है CA के चार कोर्स के बारे में,
1 ) CPT परीक्षा के लिए आवेदन करे,
सबसे पहला सरण जब आप 10th पास कर ले तो आप को CPT exam के लिए आवेदन करे जब आप 12th पास करेंगे, तुरंत ही CPT exam लिए जाएंगे, आवेदन के लिए आप (ICAI) की साइट से रजिस्टर कर सकते हैं,
CPT परीक्षा मे कुल 4 पेपर होते हैं | Business Economics, Mercantile Laws, English ओर Accounting के ऊपर सवाल पूछे जाते हैं |
4 घंटे के इस पेपर कुल 100 मार्के का होता है, ओर ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर निकाले जाते हैं जो सभी विद्यार्थी को 40% मार्के से पास होना जरूरी है, अगर इस मे आप फैल होते है तो आप को निकाल दिया जाता है |
4 घंटे के इस पेपर कुल 100 मार्के का होता है, ओर ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर निकाले जाते हैं जो सभी विद्यार्थी को 40% मार्के से पास होना जरूरी है, अगर इस मे आप फैल होते है तो आप को निकाल दिया जाता है |
2 ) IPCC (Integrated Professional Competency Course) के Exam
IPCC परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का दूसरा कोर्स है, ओर दूसरा सरण है, CPT Exam को पास करने के बाद ही आप को इस एक्जाम के लिए अप्रूव मिलेगा, ओर ये CPT एक्जाम से बहुत हार्ड प्रोसेस होता है, IPCC मे दो Groups बनते हैं, जिन मे कुल 8 पेपर होते हैं |
Groups 1 के विषय
1) Cost and management Accounting
2) Taxation
3) Corporate Laws and other laws
4) Accounting
Groups 2 के विषय
1) Economics Management
2)Information and Strategic Management
3)Auditing and Assurance
4) Advanced Accounting
IPCC परीक्षा में कुल दो Groups होते हैं ओर 8 पेपर होते हैं | जिन में सभी विषय मे आप को 40 मार्के से पास होना जरूरी है | पास होने के बाद आप को आगे जा कर किसी एक ग्रुप को पसंद करना है | तभी आप आगे की Exam के लिए Apply कर सकते हैं |
3 ) AICITSS ( Advanced integrated Course on information Technology and Soft skills)
ऊपर के दो प्रमुख परीक्षा पास कर लेते हैं तभी आप को तीन साल के लिए CA चार्टर्ड अकाउंटेंट की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है | जो Final Exam के पहले का कोर्स होता है, Articleship मे सभी Students को stipend मिलता है | जो सभी के लिए अलग अलग होता है | Articleship कोर्स में बहुत हार्ड प्रोसेसिंग है,
इस मे 12% विद्यार्थी ही पास होते हैं, AICITSS कोर्स पास करने के बाद आप CA के फ़ाइनल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, ये आखिरी सरण होगा इस के बाद आप को C.A Charted Accounted की डीग्री मिल जाएगी,
इस मे 12% विद्यार्थी ही पास होते हैं, AICITSS कोर्स पास करने के बाद आप CA के फ़ाइनल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, ये आखिरी सरण होगा इस के बाद आप को C.A Charted Accounted की डीग्री मिल जाएगी,
4 ) C.A फ़ाइनल Exam पास करे
जब आप CPT, IPCC, AICITSS, ये तीनों EXAM को पास कर लेते हैं, तभी आप को 6 महीने के समय मे फ़ाइनल एक्जाम देना होता है, | CA के फ़ाइनल Exam को दो ग्रुप मे विभाजित किया गया है ग्रुप 1 ओर ग्रुप 2 दोनों को मिला कर कुल 8 पेपर्स होते हैं | ईन लास्ट एक्जाम को पास कर के आप C.A बन जाएंगे,
ग्रुप 1 विषय
1)Strategic Financial Management
2)Corporate and Allied Laws
3)Financial Reporting
4) Advanced Auditing and Professional Ethics
Group 2 विषय
1) Indirect Tax Laws
2) Direct Tax Laws
3) Advanced Management Accounting
4) Information Systems Control and Audit
ईन सारे एक्जाम को क्लियर करते है तो आप CA बन जाएंगे लेकिन Professional चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से पहले आप को किसी कंपनी को Join करना होगा या खुद की ऑफिस स्टार्ट कर के अपने कैरियर को आगे बढ़ाना है | मे उम्मीद करता हू की आप समझ गए होंगे CA में कौन से Course होते है ? कैसे एक्जाम को क्लियर करते हैं,
दोस्तो CA कैसे बने ? इस के बारे मे तो हम ने आगे बता दिया है | कोन से कोर्स करने है ? कितनी fees होती है, फिर भी कुश बेसिक पॉइंट को फॉलो करना होगा, इस मै बहुत लंबी प्रोसेसिंग से गुजरना होगा,
CA चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से पहले आप को Businessman की तरह सोचना होता है, जिस मे Market के विषय मे जानकारी होनी चाहिए, गणित विषय मे गहरी शूज ओर व्यापार से जुड़े सभी पहलु पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए,ओर मंदी के माहोल मे कैसे कंपनी को प्रॉफिट मे ले जाना है ईन सभी विषय मे ग्यान होना चाहिए, ईन सभी गुण आप मे खिलने चाहिए, तभी आप CA बन सकते हैं |
read this : नयी Sarkari Naukri का पता सबसे पहले कैसे लगाये (हिन्दी & Hindi)
अब सवाल यह है कि इंडिया मे कितने CA College है, आज भी इंडिया मे बहुत से प्राइवेट ओर Government Colleges है ! हम ने नीचे List शेयर किया है |
ऐसे बहुत से colleges है जहा पर CA के लिए अच्छी शिक्षा दी जाती है, आप internet पर Research कर के अपनी पसंद की CA Colleges को पसंद कर सकते हैं |
CA बनने के बाद आप के लिए नौकरी के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं | जिन मे आप को प्राइवेट ऑफिस खोल सकते हैं है ओर Company के profit के बारे मे guide कर सकते हैं | इस के बदले आप को बहुत सारा वेतन मिलता है
जीतने भी कंपनी है सभी को कही ना कहीं Charted Accounted की जरूरत रहती है |इस लिए आप को CA Course के बाद कंपनी घर आकर ले जाती है, कंपनी मे एक CA को व्यापार के कारोबार सँभालना होता है, market Management करना है | ओर सामाजिक ओर अर्थीक तरीके से Company को प्रोग्रेस मे रखना होता है, इस के बदले कंपनी सेलेरी भी बहुत अच्छा देता है | चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद आप के लिए जॉब के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं |
चार्टर्ड अकाउंटेंट एक professional Course है तो इस की सेलेरी भी बहुत अच्छी मिलती है, चार्टर्ड अकाउंटेंट करने के बाद job लगने से घरेलू कंपनी मे 15,000 से 20,000 प्रति महीने से मिलेगा, लेकिन एक जूनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेलेरी 30,000 से 35,000 प्रति माह से मिलेगी,
सामने की ओर चार्टर्ड अकाउंटेंट को 5 साल का अनुभव होने पर 55,000 से 60,000 प्रति माह से सेलेरी मिलेगी| ओर आप अगर multinational Company मे Job करने के बारे मे सोच रहे हैं तो यहा पर बहुत अच्छा सेलेरी दिया जाता है ऑर जैसे जैसे अनुभव बढ़ता ऐसे सेलेरी भी बढ़ेगी,
CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ? आप के लिए सच मे कितना उपयोगी रहा ये हमे बताए ताकि हम आप सभी के लिए ऐसी जानकारी ले कर फिर से आने की प्रेरणा मिले
मैंने यहा पर CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ? इस के बारे मे सारी जानकारी क्लियर कर के चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे मे सभी जानकारी शेयर की है, तो आप सभी के लिए कैसा रहा ये बात comment कर के हमारे साथ शेयर जरुर करे, किसी तरह की परेशानी के लिए आप हमें नीस कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है
हमारे दुसरे उपयोगी पोस्ट पढ़े !
CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ?
CA चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से पहले आप को Businessman की तरह सोचना होता है, जिस मे Market के विषय मे जानकारी होनी चाहिए, गणित विषय मे गहरी शूज ओर व्यापार से जुड़े सभी पहलु पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए,ओर मंदी के माहोल मे कैसे कंपनी को प्रॉफिट मे ले जाना है ईन सभी विषय मे ग्यान होना चाहिए, ईन सभी गुण आप मे खिलने चाहिए, तभी आप CA बन सकते हैं |
read this : नयी Sarkari Naukri का पता सबसे पहले कैसे लगाये (हिन्दी & Hindi)
CA Colleges In India
- Financial Planning Academy (FPA)
- Indian Institute Of Business Management & Studies
- Piron School of Business & Finance
- Yeshas Academy
- Financial Planning Academy
- School of Markets and Investments for Learning and Education
- Seth Ghasiram Gopikishan Badruka Educational Institute
- Financial Planning Academy (FPA)
- Financial Planning Academy
ऐसे बहुत से colleges है जहा पर CA के लिए अच्छी शिक्षा दी जाती है, आप internet पर Research कर के अपनी पसंद की CA Colleges को पसंद कर सकते हैं |
CA करने के बाद Job कहा मिलेगा
CA बनने के बाद आप के लिए नौकरी के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं | जिन मे आप को प्राइवेट ऑफिस खोल सकते हैं है ओर Company के profit के बारे मे guide कर सकते हैं | इस के बदले आप को बहुत सारा वेतन मिलता है
जीतने भी कंपनी है सभी को कही ना कहीं Charted Accounted की जरूरत रहती है |इस लिए आप को CA Course के बाद कंपनी घर आकर ले जाती है, कंपनी मे एक CA को व्यापार के कारोबार सँभालना होता है, market Management करना है | ओर सामाजिक ओर अर्थीक तरीके से Company को प्रोग्रेस मे रखना होता है, इस के बदले कंपनी सेलेरी भी बहुत अच्छा देता है | चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद आप के लिए जॉब के बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं |
चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी क्या होगी ?
चार्टर्ड अकाउंटेंट एक professional Course है तो इस की सेलेरी भी बहुत अच्छी मिलती है, चार्टर्ड अकाउंटेंट करने के बाद job लगने से घरेलू कंपनी मे 15,000 से 20,000 प्रति महीने से मिलेगा, लेकिन एक जूनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेलेरी 30,000 से 35,000 प्रति माह से मिलेगी,
सामने की ओर चार्टर्ड अकाउंटेंट को 5 साल का अनुभव होने पर 55,000 से 60,000 प्रति माह से सेलेरी मिलेगी| ओर आप अगर multinational Company मे Job करने के बारे मे सोच रहे हैं तो यहा पर बहुत अच्छा सेलेरी दिया जाता है ऑर जैसे जैसे अनुभव बढ़ता ऐसे सेलेरी भी बढ़ेगी,
CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ? आप के लिए सच मे कितना उपयोगी रहा ये हमे बताए ताकि हम आप सभी के लिए ऐसी जानकारी ले कर फिर से आने की प्रेरणा मिले
मैंने यहा पर CA ( Chartered Accountant ) कैसे बने ? इस के बारे मे सारी जानकारी क्लियर कर के चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे मे सभी जानकारी शेयर की है, तो आप सभी के लिए कैसा रहा ये बात comment कर के हमारे साथ शेयर जरुर करे, किसी तरह की परेशानी के लिए आप हमें नीस कमेंट कर के सवाल पूछ सकते है
हमारे दुसरे उपयोगी पोस्ट पढ़े !