How To Become Sarkari Vakil ? Sarkari Vakil Exam की जानकरी

कैसे हो दोस्तो आज हम बात करने वाले है How To Become Sarkari Vakil ओर आप को बता दू की इस के अलावा हम वकील से Related दूसरे Topics पर भी बात करेंगे जो कुछ ऐसे होंगे
 How To Become Sarkari Vakil


  • वकील कोन है? क्या काम होता है वकील का ?
  • सरकारी वकील ( Government Advocate ) बनने के लिए आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए
  • सफल वकील बन ने से पहले जान ले ईन बातो को
  • sarkari vakil ki salary क्या होती है ?
  • Top 5 Law Colleges in India ( Top College वकील बनने के लिए )
  • Sarkari Vakil के लिए योग्यता,
  • Sarakari vakil Education Qualification





इस Crime की दुनिया मे Advocate का होना बहुत जरूरी है ओर Government भी यही करती है ओर हर वर्ष नए वकील की भर्ती करते हैं,  और आज हम यही बात करने वाले है की How To Become Sarkari Vakil ? 

Indian मे वकील बनना आसान नहीं है इस के लिए आप को अलग अलग Exam Clear करने होते है, ओर कुछ साल के लिए वकीलात का अनुभव होना चाहिए, तभी आप एक सम्पूर्ण वकील बन सकते है,

मै यकीन के साथ कहे सकता हू की अगर How To Become Sarkari Vakil ? मेरी यह पोस्ट पढ लेते है तो वकील से ले कर आप के सारे सवाल Clear हो जाएंगे, आप को वकील बनने से कोई नहीं रोक पाएगा,



वकील कोन है? क्या काम होता है वकील का ?


आप को Simple भाषा मे कहे तो वकील एक पढ़ा लिखा ओर Government मान्यता प्राप्त करने वाला इंसान होता है जिन को देश मे हुवे Crime को सुलझने का अधिकार होता है, वो सरकार के नीति नियम पर चलता है, ओर क्राइम सॉल्व करते है,

sarkar को भी वकील की जरूरत रहती है जब कोई क्राइम करता है तो सरकार के पास कोर्ट मे हाजिर होना होता है ओर सरकारी वकीलों के द्वारा Crime की जांच की जाती है कैसे क्राइम किया क्यू किया, ईन सब बातो को देखता है ओर बाद मे Depend करते है कि क्या सजा सुनानी है ओर क्या नहीं ये सब काम Government वकील के द्वारा किया जाता है,

हर साल हजारो Students होते है जो पढ़ाई करना स्टार्ट करते है लेकिन सरकारी वकील के लिए काफी काबिलत ओर अनुभव की जरूरत होती है जब आप Government's Advocate बनते है तो सारी जिम्मेदारी वकील पर आती है, कही उल्टा सीधे मे आप फस भी सकते है,





सरकारी वकील ( Government Advocate ) बनने के लिए आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए


सरकारी वकील बनना कोई आम बात नहीं है आप भारत के Top वकील के वकालत के बारे मे पढ सकते है किस level का काम करते है, ओर कैसे इस मुकाम पर पहुंच सकते है,

1 ) सबसे पहले तो सरकारी वकील के लिए बंदा भारत का नागरीक होना चाहिए,

2 ) अभी तक कोई अपराध नहीं किया होना चाहए जो Police के पास FRI ना लिखवाया हुवा चाहये

3 ) Education Qualification की बात करे तो वकील की दुनिया मे कदम रखने से पहले वो 12th पास होना चाहिये, वो भी 50% मार्के से,

4 ) Graduation के बाद कैंडिडेट को LLB का Course करना होगा जो 3 साल के लिए भी आता है ओर 5 साल के लिए भी आता है,

5 ) सरकारी वकील बनने के लिए आप को ( CLAT ) एक्जाम Clear करना होगा ये Exam India मे ज्यादा Popular exam है, इस Exam को पास करने के बाद आप किसी भी वकील की Collage मे Admission ले सकते है,

6 ) आप ने LLB भी कर लिया ओर ( CLAT ) exam भी पास कर लिया इस के बाद बारी आती है इंटर्नशिप की इंटर्नशिप के लिए आप को कही भी Court, मै भेजा जाता है ओर Train किया जाता है कि कैसे वकालत करनी है, दो पक्षों के बीच कैसे समानता रखी जाए ईन सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती है,

7 ) इस के सिवा कुछ Sarkari Course जीन के बारे मे पढ़ाई करनी होगी


  • LLB ग्रैजुएशन के पहले करते है तो अवधि तीन साल रहेगी
  • LLB कोर्स जो Graduation के बाद करते है तो अवधि दो वर्ष रहेगी
  • B.A (LLB) अवधि पांच साल
  • B.COM (LLB) अवधि पांच वर्ष


मुख्य Course एक ही है लेकिन अलग अलग तरीके से आप कर सकते है तो आप को पता तो चल गया होगा Education Qualification के बारे मे,




सफल वकील बन ने से पहले जान ले ईन बातो को


शायद आप वकील तो बन जाते है लेकिन क्या आप के पास ऐसी skill है जो लोगो को प्रभावित कर सके ओर अपनी वकीलात को बहेतर बना सके, तो नीचे जरूर पढे,

1 ) खुद के ऊपर आत्मविश्वास ( Self Confidence )
 How To Become Sarkari Vakil

बहुत बड़ा Roll play करता है जब आप के पास खुद के अंदर विश्वास होगा तभी आप कही दबाव मे नही आएंगे ओर स्वतंत्र हो कर काम कर पाएंगे, पहला गुण है जो सफल वकील मे होना चाहिए,

2 ) तत्काल फैसला लेने की शक्ति

वकील बनने के बाद आप के पास ऐसे हालात भी कभी कभी आजातें है जो आप को तत्काल फैसला लेने के लिए मजबूर करते है अगर आप इस मे नाकामयाब रहते है तो बहुत जल्द ही आप अपनी वकालत से हाथ धोना पड़ सकता है,

3 ) तमाम प्रेशर के बाद भी मजबूत रहना

वकीलात करते time आप के ऊपर कितना प्रेशर होता है यही बात आप शायद वकील बन ने के बाद ही जान पाएंगे, तो दोस्तो साहे कितना भी प्रेशर हो अदर से मजबूत रहना ओर मुश्किलों के सामने अड़े रहना ही सबसे बड़ी निशानी है वकील की,

4 ) पहले बात सुनना बाद मे निर्णय लेना,

ये स्किल समान्य इंसान मे भी होनी चाहिए बात सुने बिना ही निर्णय लेते है तो आप को problems हो सकती है और कोई भी वकील के अदर यह गुण होना बहुत जरूरी है,

5 ) Communication Skill





आप का व्यवहार कैसा है शायद आप ने सुना होगा First " Impressions Is Last Impression " सामने वाले के अंदर आप ऐसा क्या प्रभाव डालेंगे जो पहली बार मे ही आप से खुश हो जाए, इस के लिये आप के पास कम्युनिकेशन स्किल का होना जरूरी है ओर आप को इसे Develop करना बहुत जरूरी है,

मैंने ऊपर कुछ बाते तो लिखी है आप को उपयोगी भी होंगी, सफल वकील बन ने से पहले यही आदतों को अपना गुलाम बनाना होगा तभी आप ईन काम को कर सकते है,

Sarkari Vakil Ki Salary क्या होती है ?


यही सवाल मुख्य है आप को बता दू की कोई भी वकील की Salary एक जैसी नहीं होती है सभी को अलग अलग होती है court Level पर होती है State level पर भी होती है,

बात करे इंडिया के private Advocate की तो इस की रेंज 15,000 से ले कर 40,000 तक रहता है सेम ऐसे ही बात करे Government Advocate की तो 50,000 Plus ही इस की Salary होती है जो 150,000 तक जा सकती है,

Vakil जो है ये अलग से काम करते है किसी भी केस को लड़ने के लिए वो अपनी Fees रखते है, ओर वो अलग अलग तरीके से पैसे लेते है Customers से तो बहुत ही ज्यादा पैसे कमाई कर लेते है

ओर जो सरकारी वकील होते है वो Customers से पैसे नहीं ले सकते है उन को सरकार पगार मुहैया कराती है साथ मे कुछ सुविधा भी अपने लिए ओर अपने परिवार के लिए,

बात करे Sarkari Vakil Ki Salary की तो कोई Fix तो नहीं कहे सकते है लेकिन अपने हिसाब से ओर अपने Experience पर पैसे कमाई कर सकते ओर अपना कैरियर बना सकते है,

Top 5 Law Colleges in India ( Top College वकील बनने के लिए )


1 ) ( SLS ) - Symbiosis Law School
 How To Become Sarkari Vakil

India की Number one Law Collage है
जो Maharashtra मे स्थित है, SLS मे शिक्षा के लिए Customers Online Register कर सकते है ओर SLS का कोई भी Update Websites पर ही मिल जाएगा,

 2 ) Bennett University

Second Number पर है Bennett University जो national ओर International Law School मे से एक है, ओर सबसे बड़ी बात है कि यह Times Of India के साथ partner है, ओर TOI promote करता है,

3 ) University of Petroleum and Energy Studies

University Of Petroleum National ओर International Adword मिलने वाली College मे से एक है यहा पर Candidates को सारा काम Online ही होता है, ओर सभी जानकारी भी Online दी जाएगी,

4 )Galgotias University

 India की Top Rated Law School मे से एक है यहा पर हर साल 15,000 Students Apply करते है, Noida मे स्थित Galgotias University India की 12 number की Law University मे से एक है,

5 ) National Law University Jodhpur

   National Law University India मे 5 number की rank पर है India की Government Collage मे से एक है जहा पर CLAT, CLAT PG, LLB, Etc, Exam लिए जाते है,

मैंने ऊपर Top 5 Indian Law Collage के बारे मे बताया है आप भी देख सकते है यह इंडिया मे बहुत popular है, आप Top 5 Indian Law Collage को Internet पर search कर के ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं, ओर अपने नजदीक के Collage के बारे मे भी जान सकते है,

Top 10 Lawyers Of India ( India के Top वकील की लिस्ट



1 ) Soli J Sorabjee  


2 ) Ram Jethmalani

Go To Wikipedia Click Here

3 ) Rohinton F Nariman

Go To Wikipedia Click Here

4 ) K Parasaran

Go To Wikipedia Click Here

5 ) Harish Salve

Go To Wikipedia Click Here

6 ) KK Venugopal

Go To Wikipedia Click Here





मैंने ऊपर Top 10 Lawyers Of India की list दी है साथ मे Wikipedia की भी लिंक शेयर किया है Click कर के Lawyers के बारे मे पूरी जानकारी ले सकते है

मैंने ऊपर सभी Topics को कवर करने की कोशिश की है आप देख सकते है तो दोस्तो How To Become Sarkari Vakil ? आप का यह सवाल क्लियर हो गया होगा, अगर फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है या Webnol4@gmail.com पर email कर के ज्यादा जानकारी ले सकते है,

यह भी पढ़े  !

Copyright By PanaraWorld 2016 to 2024